वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव की चुटकी जबरदस्त वायरल!

उत्तर प्रदेश में जिलों का नाम बदलने की मांग थम नहीं रही है. लगातार कोई न कोई बीजेपी नेता किसी जगह का नाम बदलने को लेकर सरकार के पास प्रपोज़ल भेज रहे हैं. 2022 चुनाव से पहले नाम बदलने की इस सियासत ने विपक्षी पार्टियों को भी सरकार के ऊपर हमला करने का पूरा मौका दे दिया है. उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने जगहों के नाम बदलने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि रंग-रोगन करवाना और नाम बदलना यूपी के सीएम का नया फैशन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने यूपी में कोई काम नहीं किया. अब उन्हें चुनाव में जनता के बीच जाना है इसिलए यह बस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘जिलों के क्या किसी भी मोहल्ले का नाम बदला जा सकता है। गांव का नाम बदला जा सकता है। इटावा से लखनऊ चले गए तो आपका नाम भी बदल दिया जाएगा।’

बता दें कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के बाद अब योगी सरकार के पास सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव पहुंचा है. बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर का नाम भगवान राम के बेटे कुश के नाम पर कुश भवनपुर रखने की तैयारी चल रही है.

इससे पहले कई और जिलों के नाम बदलने की मांग हो चुकी है. इस लिस्ट में गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अकबरपुर, मुरादाबाद और आजमगढ़ समेत कई और जिलों के नाम शामिल हैं.

हालांकि इस नाम बदलने की सियासत से बीजपी को 2022 में कितना फायदा पहुंचेगा ये तो देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर सरकार और बीजेपी पर लगातार हमले कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे