यूपी चुनाव में जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उत्तर…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत के बाद आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी आए हैं. इससे पहले, आदित्यनाथ ने बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘‘ योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.’’
Yogi Adityanath called on President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Tx0uYHAJfq
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 14, 2022
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें...
मोदी और योगी के बीच बातचीत 100 मिनट से अधिक समय तक हुई. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की व्यापक रूपरेखा और नए राज्य मंत्रिमंडल की संरचना पर चर्चा की थी.
इसके बाद योगी ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.
जब अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ का मुंह मीठा कराया, ‘दिल्ली दरबार’ में कुछ ऐसी रही धमक