काशी: PM मोदी का रोड शो बनाम अखिलेश की विजय यात्रा, भीड़ के मामले में किसने मारी बाजी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों ने सातवें और अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच पीएम मोदी ने काशी में बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रोडशो किया और सात मार्च को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन हासिल करने का प्रयास किया. दिन से शाम तक पीएम का रोड शो हुआ, वहीं रात आठ बजे के बाद अखिलेश यादव भी मैदान में उतर गए.

पीएम मोदी और अखिलेश यादव, दोनों ही नेताओं के इस शक्ति प्रदर्शन के गवाह वाराणसी के मतदाता हुए. दोनों ही रोड शो में अच्छी-खासी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही.

सबसे पहले बात पीएम मोदी के रोड शो की. पीएम मोदी वाराणसी के मलदहिया इलाके से रोड शो करते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचे और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कार में सवार होकर बगैर रोड शो के सीधे लंका इलाके में स्थित मालवीय जी की प्रतिमा के लिए आगे बढ़ गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि अस्सी इलाके से गुजरते वक्त वे अपनी गाड़ी रुकवाकर पप्पू चाय की अड़ी पर पहुंच गए. वहां उन्होंने मौजूद लोगों के साथ चाय की चुस्की भी ली. पप्पू की अड़ी वाराणसी में अपनी राजनीतिक चर्चाओं के लिए विख्यात है.

पीएम मोदी के बाद अब बारी थी अखिलेश यादव की. समाजवादी पार्टी चीफ ने भी अपनी विजय यात्रा में समा बांधने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस रोडशो की कई तस्वीरें ट्वीट कर लिखा गया, ‘वाराणसी में समाजवादी पार्टी विजय यात्रा के दौरान जनता ने भरी हुंकार, भाजपा सरकार के बस “दिन है बचे चार”, सिर्फ छह दिन शेष, दस मार्च को आ रहे हैं अखिलेश.’

ऐसे ही एक तस्वीर में भीड़ को दिखाते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘मां गंगा के तट पर सुशोभित शिव की नगरी “काशी” में “समाजवादी पार्टी विजय यात्रा” के दौरान उमड़ा ऐतिहासिक जनसैलाब, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के प्रति हैं अभूतपूर्व जनविश्वास. वाराणसी ने दिया संदेश 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश.’

ADVERTISEMENT

अखिलेश और पीएम मोदी के रोडशो को देखें तो भीड़ के मामले में दोनों ही नेताओं ने अपना दमखम दिखाया. इस बार ओम प्रकाश राजभर और अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन में उतरे अखिलेश यादव पूर्वांचल में समीकरण बदलने का दावा कर रहे हैं.

अखिलेश की सभाओं में उमड़ रही भीड़ से एसपी गठबंधन दावा कर रहा है कि पूर्वांचल की अधिकतर सीटों पर उन्हें जीत मिल रही है.

हालांकि बीजेपी भी अपना दल सोनेलाल गुट और निषाद पार्टी के साथ मैदान में है. इसके अलावा अंतिम चरण में पीएम मोदी ने भी वाराणसी में कैंप कर दिया है. बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के असर से वह सातवें चरण की अधिकतर सीटों पर 2017 जैसा प्रदर्शन दोहरा पाएगी.

ADVERTISEMENT

रोड शो के बाद PM ने बाबा विश्वनाथ धाम में बजाया डमरू, चाय की चुस्कियों के बाद खाया पान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT