UP इलेक्शन: अखिलेश के चुनाव लड़ने की चर्चाओं में आजमगढ़ समेत इन सीटों का भी जिक्र, जानें
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी तेजी पकड़े हुए हैं. बुधवार, 19 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी तेजी पकड़े हुए हैं. बुधवार, 19 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की ओर से इस खबर के मिलने के बाद तमाम अटकलें लगाई जाने लगीं कि आखिर एसपी चीफ अखिलेश किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे?
इन सीटों पर लगाए जा रहे हैं कयास
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव मैनपुरी सदर सीट, कन्नौज की छिबरामऊ सीट या आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से लड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव अपने लिए सीट तय करेंगे.
आपको बता दें कि बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था,
“मैं आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लडूंगा, अगर चुनाव लड़ता हूं तो. आजमगढ़ की जनता से अनुमति इसलिए लेनी पड़ेगी क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे (लोकसभा चुनाव में) जिताया है.”
अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
CM योगी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस दौरान पार्टी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव गोरखपुर सदर सीट, जबकि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से लड़ेंगे.
कौन जीतेगा UP: क्या चुनाव से पहले बदल गया पश्चिमी यूपी का समीकरण? नेता-एक्सपर्ट से जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT