गोरखपुर सदर रिजल्ट: सीएम योगी बनाम चंद्रशेखर आजाद, जानें अबतक किसे कितने वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतों की गिनती लगातार जारी है. फिलहाल अभी तक के रुझानों में बीजेपी+ 256 सीटों पर आगे चल रही…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतों की गिनती लगातार जारी है. फिलहाल अभी तक के रुझानों में बीजेपी+ 256 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एसपी+ 118, बीएसपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच यूपी की हॉट सीटों में शुमार गोरखपुर सदर विधानसभा सीट के नतीजों पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
आपको बता दें कि गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सीएम योगी के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जबकि एसपी की ओर से सुभावती शुक्ला चुनावी मैदान में हैं.
अबतक की काउंटिंग में सीएम योगी को 5540 वोट मिले हैं. वहीं, सुभावती शुक्ला को अबतक 1076 वोट, जबकि चंद्रशेखर आजाद को 133 वोट मिले हैं. इस हिसाब से देखें तो सीएम योगी फिलहाल 4400 वोटों से अधिक के अंतर से लीड बनाए हुए हैं.
क्या सीएम योगी की प्रधानमंत्री बनने की भी कोई महत्वाकांक्षा है? जानिए उनका जवाब