यूपी चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए जलालपुर से एसपी विधायक सुभाष राय

भाषा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक सुभाष राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक सुभाष राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.

बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भगवा दल की सस्यता ग्रहण की.

सिंह ने राय का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि उत्तर में आज कानून का राज है और वहां राष्ट्रवाद और विकास की बयार चल रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में जो वातावरण निर्मित हुआ है, उसे देखते हुए सुभाष राय बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह उनकी घर वापसी है. उनके आने से बीजेपी अंबेडकरनगर जनपद में और मजबूत होगी.’’

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालापुर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर रितेश पांडेय विधायक चुने गए थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने उन्हें अंबेडकरनगर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया. चुनाव में जीत दर्ज के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जलालापुर सीट पर हुए उपचुनाव में सुभाष राय एसपी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे.

यह भी पढ़ें...

सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह साल 2002 में एसपी के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी निर्वाचित हुए थे. एसपी में शामिल होने से उनका जलालपुर से टिकट लगभग तय माना जा रहा है.

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में BJP-SP-BSP-कांग्रेस कौन ज्यादा मजबूत?

    follow whatsapp