‘अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम’, जानिए UP चुनाव के नतीजों पर SP चीफ से क्या-क्या बोले मुलायम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद 13 मार्च को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में अपने…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद 13 मार्च को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में अपने पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया. अखिलेश ने एसपी संस्थापक मुलायम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा , “अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई.” उन्होंने अखिलेश को नई उर्जा और उत्साह के साथ लड़ने को कहा है.
10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव एसपी के दफ्तर पहुंचे थे. वहां पर एसपी चीफ अखिलेश ने अपने पिता मुलायम से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.
इस दौरान सहारनपुर देहात से नवनिर्वाचित विधायक आशु मलिक भी साथ में मौजूद रहे. मुलायम और अखिलेश ने आशु मलिक को जीत का सर्टिफिकेट दिया.
यह भी पढ़ें...
गौरतलब है कि करहल विधानसभा सीट से SP प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव ने बीजेपी के एसपी बघेल को 67504 वोटों से हराया है. अखिलेश को 148196 वोट मिले, जबकि बघेल 80455 मत हासिल कर पाए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है.
कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.
बड़ी जीत के बावजूद करहल सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव? समझिए समीकरण