UP चुनाव 2022: ममता बोलीं- ‘वोटों की लूट की वजह से हारे अखिलेश यादव’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार…
ADVERTISEMENT
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘अखिलेश यादव (एसपी चीफ) जनादेश के कारण नहीं, बल्कि वोटों की लूट के कारण हारे हैं.’’ बता दें कि इस चुनाव में ममता ने यूपी आकर लोगों से एसपी गठबंधन को जिताने की अपील की थी.
10 मार्च को घोषित नतीजों में एसपी गठबंधन को पछाड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की है. इसके अलावा बीजेपी ने उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी जीत हासिल की है.
इस पर ममता ने कहा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत ‘‘जनादेश का सही प्रतिबिंब नहीं’’ है. इसके साथ ही ममता ने बीजेपी पर चुनावी मशीनरी का उपयोग करके वोट लूटने का आरोप भी लगाया.
बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्षी गठबंधन के अपने आह्वान को दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘‘बेकार बैठे’’ रहने और कांग्रेस का इंतजार करने का कोई फायदा नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में जीत हासिल करने पर पार्टी (बीजेपी) को अधिक हल्ला नहीं करना चाहिए. यह जीत लोगों के जनादेश का सही प्रतिबिंब नहीं है. यह फैसला वोटों को लूटने के लिए चुनावी मशीनरी के खुले तौर पर इस्तेमाल के कारण है.’’
बनर्जी ने बीजेपी नेताओं के एक वर्ग के इन दावों को भी खारिज कर दिया कि चार राज्यों में जीत 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए लोगों की भावना को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी को दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए.’’
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
वाराणसी में अखिलेश के समर्थन में उतरीं ममता, जनता से की अपील- ‘योगी सरकार को बदल दो’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT