UP Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की स्पीड में बाइक चला रहे थे यूट्यूबर अगस्त्य चौहान, परखच्चे उड़े
Speed Thrills But Kills: हम सबने न जाने कितनी बार हाइवे पर या कहीं कोट में ये बातें पढ़ीं और सुनी होंगी. अक्सर समझदार लोग इस…
ADVERTISEMENT

स्पीड में बाइक चला रहे थे यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत
Speed Thrills But Kills: हम सबने न जाने कितनी बार हाइवे पर या कहीं कोट में ये बातें पढ़ीं और सुनी होंगी. अक्सर समझदार लोग इस लाइन को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाते हैं. पर मशहूर यूट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान इस बात का ध्यान नहीं रख पाए और इसकी कीमत उन्हें अपनी जिंदगी को खोकर चुकानी पड़ी. यूट्यूब पर 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले मशहूर बाइक राइडर अगस्त्य चौहान अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके लाखों-करोड़ों चाहने वालों के लिए यह बुरी खबर है. असल में अगस्त्य एक एक्सिडेंट का शिकार हो गए.









