रंगदारी मामले में अतीक अहमद से पूछताछ के लिए साबरमती जेल जाएगी यूपी पुलिस

संतोष शर्मा

गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से प्रयागराज पुलिस रंगदारी मामले में पूछताछ करेगी. माफिया…

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed news
Atiq Ahmed news
social share
google news

गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से प्रयागराज पुलिस रंगदारी मामले में पूछताछ करेगी. माफिया और बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी मामले में प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल जाकर अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. सीजेएम कोर्ट ने अतीक से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस को अनुमति दे दी है.

बता दें कि प्रयागराज स्थित करैली थाने में दिसंबर 2021 में रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के आरोप में अली अहमद पर मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक के बेटे अली को अरेस्ट भी किया था. फिलहाल प्रयागराज के नैनी जेल में अली बंद है.

गौरतलब है कि मार्च महीने में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उसे माफिया डॉन बताया था, जिसका उमेश पाल हत्या मामले में नाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- उमेश पाल केस में आरोपी शूटर को केक खिला रहीं BJP की नेता? वायरल तस्वीर का सच जानिए

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा था, “माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके परिवार ने अपराध की कमाई से कई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. अली अहमद खुद एक माफिया डॉन है क्योंकि उमेश पाल की हत्या में उसकी भूमिका सामने आई है.”

अदालत ने कहा था, “याचिकाकर्ता दुर्दांत अपराधी, बाहुबली और माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा है और अतीक पर हत्या, अपहरण, फिरौती, संपत्ति हड़पने तथा अन्य जघन्य अपराधों के सौ से अधिक मामले दर्ज हैं. खुद याचिकाकर्ता पर अन्य तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.”

अदालत ने कहा था, “इसके अलावा, उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के संबंध में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 25 फरवरी, 2023 को आरोपी याचिकाकर्ता और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.”

ये भी पढ़ें-‘मिट्टी में मिलाने’ वाली बात से लग रहा है माफिया अतीक की बहन को डर! कही ये बात

राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पाल की पत्नी जया की शिकायत पर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

    follow whatsapp