अप्रैल अंत में होंगे यूपी निकाय चुनाव? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav Update: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर विपक्ष पर जमकर साधा निशाना. इस दौरान यूपी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा यूपी चीफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अप्रैल अंत तक चुनाव हो सकते हैं. वहीं, प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र चोधरी ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने गुंडे-माफियाओं को पाल रखा है. आज वह इतने सशक्त हो गए हैं कि ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.”

अप्रैल में होंगे यूपी निकाय चुनाव?

वहीं, निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि ‘दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित थे. भाजपा की पूरी तैयारी थी. हमने अपने संगठन की बूथ स्तर तक की कमेटी तैयार कर रखी थी. लेकिन मामला समाजवादी पार्टी के षड्यंत्र के कारण न्यायालय में चला गया और सरकार के खिलाफ आयोग ने स्थगन का आदेश दे दिया. आयोग की रिपोर्ट जैसे ही आ जाएगी वैसे ही उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह हो जाएगा.’ प्रदेश बीजेपी संगठन में फेरबदल को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले ही संगठन में आंशिक फेरबदल होगा.

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बात

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “इस तरह की घटना हम सबके लिए बहुत दुखद है, जिस परिस्थिति में उमेश पाल की हत्या हुई बहुत पीड़ा देने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदना परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े हैं. लेकिन इस तरीके की घटना को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया, उसमें कहीं ना कहीं एक माफिया तंत्र दिखाई देता है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है जो भी लोग संलिप्त है, जिन लोगों की भागीदारी रही है उन लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बने. यह सब सारे अपराधी माफिया समाजवादी पार्टी के सरकारों के समय का ही पाप है, उन्हीं की सरकारों में संरक्षण पाकर ये लोग इतने ताकतवर हुए हैं. लेकिन सरकार संकल्पित है, हम लोग इसी जनादेश के साथ सरकार बनाए हैं, बेहतर कानून का राज स्थापित करना है जो दंगाई, माफिया हैं. उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT