क्राइम प्रयागराज बड़ी खबर

उमेश पाल केस: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम हुआ घोषित

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. आपको बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि इससे पहले अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. शाइस्ता और असद दोनों ही फरार चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे. उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सामने वीडियो आया था. साबिर वही शख्स है जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी.

 

अतीक का बेटा असद है गायब

आपको बता दें इस अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद पर आरोप है कि वह उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में शामिल था. असद वारदात के बाद से फरार चल रहा है, उस पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों का अभी तक कुछ अता-पता नहीं चला है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी. इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई होनी है. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटों को हाजिर करने की मांग की है. आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है. वहीं, पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में बंद हैं.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − five =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई