यूपी के टॉप-10 शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां निकलेगी धूप, कहां होगी बारिश? यहां जानिए
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अमूमन अप्रैल के महीने में चिलचिलाती धूप निकलनी…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अमूमन अप्रैल के महीने में चिलचिलाती धूप निकलनी शुरू हो जाती है. मगर इस बार ऐसा नहीं है. इस साल बेमौसम बरसात ने सबको हैरान दर दिया है. सूबे में मार्च महीने से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है, जो अप्रैल में भी देखने को मिल रह है. यूपी के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब इन सबके के बीच यह जानना जरूरी है कि आज यानी 5 अप्रैल को सूबे का क्या तापमान रहेगा. अगर आप यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गाजिबाद, बरेली, अलीगढ़ और नोएडा शहर में रहते हैं और आज कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में आप बाहर निकलने से पहले अपने इलाके के मौसम का हाल जान लीजिए.
ऐसा रहेगा आज यूपी के टॉप-10 शहरों में का मौसम
लखनऊ:
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां मुख्य तौर पर आज आसमान साफ रहेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर:
IMD के अनुमान के अनुसार, कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी आज आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज:
मौसम विभाग एक अनुसार, प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रयागराज में आज आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर:
IMD के अनुमान के अनुसार, गोरखपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आकाश साफ रहेगा.
वाराणसी:
IMD के अनुसार, वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां पर आज आकाश साफ रहेगा.
मेरठ:
IMD के अनुमान के मुताबिक, मेरठ में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
सहारनपुर:
मौसम विभाग एक अनुसार, सहारनपुर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सहारनपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.
बरेली:
IMD के अनुमान के अनुसार, बरेली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बरेली में आज आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
अलीगढ़:
मौसम विभाग एक अनुसार, अलीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आज आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
नोएडा:
IMD के अनुसार, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.
ADVERTISEMENT