22 मार्च से 6 अप्रैल तक VHP घरों में लगाएगी ‘ओम’ लिखे भगवा ध्वज, ये है पूरा प्लान
22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि में विश्व हिंदू परिषद ‘ओम ‘ लिखे भगवा ध्वजों को लोगों के घरों में लगाने का विशेष…
ADVERTISEMENT
22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि में विश्व हिंदू परिषद ‘ओम ‘ लिखे भगवा ध्वजों को लोगों के घरों में लगाने का विशेष अभियान चलाएगी. वर्ष प्रतिपदा के दिन हिंदू कैलेंडर का नववर्ष मनाया जाता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने और धर्म जागरण के लिए इसकी शुरुआत विहिप करेगा. इसके साथ ही 22 मार्च से 6 अप्रैल तक ‘रामोत्सव’ (Ramotsav) भी मनाया जाएगा, जिसमें गांव जिले के मंदिरों को केंद्र मानकर आयोजन होंगे, जिनमें राम के चरित्र के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के हर गांव जिले में अब भगवा ध्वज लोगों के घर पर लगाए जाएंगे. इनमें ओम लिखा हुआ होगा. विश्व हिंदू परिषद ने इस अभियान को शुरू किया है. काशी प्रांत के 17 प्रशासनिक जिलों और अवध प्रांत के 13 प्रशासनिक जिलों में इसकी तैयारी देखी जा सकती है.
‘रामोत्सव’ कार्यक्रम की होगी शुरुआत
दरअसल, बुधवार को चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी 22 मार्च को होगी. इस दिन विश्व हिंदू परिषद ‘धर्म जागरण’ के अपने पुराने अभियान को धार देगा. नवरात्रि के समापन (नवमी के दिन) राम जन्म का उत्सव रामनवमी भी है. इसके लिए बुधवार से ही ‘रामोत्सव’ कार्यक्रम की भी शुरुआत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
22 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले रामोत्सव में लोगों के घरों में ओम लिखे भगवा ध्वज लगाने के अलावा गांव जिले के मंदिरों को केंद्र मानकर धार्मिक आयोजन होंगे. 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. 15 दिन के रामोत्सव आयोजन में लोगों को राम के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में बताया जाएगा. मंदिरों में राम नाम संकीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ होगा तो वहीं विश्व हिंदू परिषद ने खास तौर पर एक पत्रक (pamphlet) भी इसके लिए तैयार किया है. इसके जरिए लोगों को राम के जीवन और आदर्शों के बारे में बताया जाएगा.
‘हिंदू नववर्ष का प्रचार-प्रसार हो’
विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के संगठन महामंत्री राजेश जी कहते हैं, ‘हमेशा से विश्व हिंदू परिषद चाहता है कि हिंदू नववर्ष का प्रचार प्रसार हो. लोग जानकारी के अभाव में आंग्ल(अंग्रेजी) नववर्ष को ही मनाते है. इसलिए ओम लिखे भगवा ध्वज वितरण और मंदिरों में श्रीराम के बारे में लोगों को बताने का अभियान चलाया जाएगा. हिंदू आज अपने संस्कार भूल रहे हैं. चौक चौराहों पर आयोजन करके उनको अपने धर्म और संस्कारों को याद दिलाने की कोशिश की जाएगी.’ इधर चौराहों पर भी भगवा रंग से साजसज्जा कर ओम् लिखा ध्वज लगाया जा रहा है. साथ ही नवरात्रि के पहले दिन से विहिप कार्यकर्ता लोगों के घरों में जा कर ध्वज लगाएंगे.
ADVERTISEMENT
विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के धर्म प्रसार विभाग की ज़िम्मेदारी सम्भालने वाले धनंजय सिंह का कहना है, ‘हर चौराहे पर कार्यक्रम करने की योजना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके. सिर्फ लखनऊ में ही देखें तो 138 ऐसे चौराहे हैं, जिसमें ये आयोजन किया जाएगा. इसके लिए यहां ओम लिखे हुए भगवा ध्वज लगाए जाएंगे. साथ ही संध्या के समय लोगों को हिंदू नववर्ष के बारे में बताने के साथ ही उत्सव मनाया जाएगा.’ चौराहों पर इस कार्यक्रम को करने की जिम्मेदारी स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन शाखा ने भी ली है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. ऐसे में संघ परिवार और खास तौर पर राममंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद ने वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के प्रचार प्रसार के लिए अभियान को तेज़ कर दिया है.
ADVERTISEMENT
13 जिलों में लगाए जा रहे भगवा ध्वज
हालांकि, विहिप का कहना है कि ये पहले से ही मनाया जाता रहा है. अवध प्रांत के संगठन महामंत्री राजेश जी का कहना है कि ‘हजारों ध्वज हम लोगों के कार्यकर्ता लोगों के घर पर लगाएंगे जबकि हम लोग लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि स्वयं से ध्वज लगाएं और लोगों को प्रेरित करें.’ अवध प्रांत के तहत आने वाले 13 जिलों में लाखों की संख्या में ध्वज लगाए जा रहे हैं.
ओम लिखे भगवा ध्वज लगाने में काशी प्रांत बड़ी ज़िम्मेदारी निभा रहा है. काशी प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश कुमार का कहना है. ‘500 साल से हिंदू जनमानस ने संघर्ष किया है. हम लोग कर बार वर्ष प्रतिपदा मनाते हैं कर अब भव्य राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में बहुत ज़्यादा उत्साह है. विहिप काशी के कार्यकर्ता एक लाख से ज्यादा ध्वज का वितरण करेंगे. साथ ही और लोगों को ओम लिखे ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.’ इसी तरह प्रयागराज में भी 1 लाख भगवा ध्वज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ADVERTISEMENT