यमुना एक्सप्रेसवे पर बिना FASTag वाले वाहनों को आज से देना होगा दोगुना टोल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को आज यानी सोमवार से दोगुना पथकर (टोल) भरना पड़ेगा. यह नियम आज से प्रभावी हो गया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद यमुना एक्सप्रेसवे प्रशासन ने इस नियम को लागू कर दिया है.

यमुना एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के प्रबंधक जेपी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी एक्सप्रेसवे पर फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है. बिना फास्टैग वाले वाहनों से पहले से ही दोगुना कर वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि निजी एक्सप्रेसवे होने कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर यह नियम लागू नहीं था.

शर्मा ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर भी फास्टैग लगवा दिए हैं. एक्सप्रेसवे का प्रबंधन जेपी इन्फ्राटेक कर रही है. उन्होंने बताया कि जेवर टोल से लेकर आगरा टोल तक बिना फास्टैग के गुजरने वाले वाहन चालकों को अब दोगुना पथकर देना होगा.

उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित यात्रा के लिए एक्सप्रेसवे प्रबंधन कई उपाय कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: BJP के स्थानीय नेता की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को अरेस्ट किया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT