यूपी: मंत्री एके शर्मा से बातचीत के बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, संघर्ष समिति ने किया ऐलान

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हुई. रविवार को बिजली संघर्ष समिति ने 65 घंटे बाद कार्य बहिष्कार आंदोलन को वापस लेने का ऐलान किया है. संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने इसकी घोषणा की है.

गौरतलब है कि बिजली कंपनियों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के चयन और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के विद्युत कर्मियों ने गुरुवार रात से हड़ताल शुरू हुई थी.

65 घंटे से अधिक समय बाद हड़ताल खत्म

प्रदेश में 65 घंटे से अधिक समय तक चली अंदोलन से जनता परेशान थी. आज यानी रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में हड़ताल खत्म करने को लेकर बात बनी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बैठक के बाद हड़ताल खत्म होने का ऐलान हुआ और बिजली कर्मचारियों ने काम पर वापस जाने की बात कही है. समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन और हाईकोर्ट के सम्मान में यह हड़ताल वापस हुई है.

हालांकि, एक बार फिर से इस पूरे हड़ताल में कर्मचारियों को कहीं भी कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन मंत्री एके शर्मा ने उनके दिए गए समझौते पर आश्वासन दिया है.

ADVERTISEMENT

बिजली कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई होगी वापस

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को भी आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियो के खिलाफ की गई पूरी कार्रवाई को वापस लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे एफआईआर हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की गई हो, इसे शीघ्र ही वापस लिया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग ने कर्मचारियों की हड़ताल के बीच संविदा पर काम करने वाले विभाग के 1,332 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

ADVERTISEMENT

वहीं, बिजली संघर्ष समिति के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में बातचीत के जरिए हल किया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो, उसे शीघ्र संचालित किया जाए और जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर न हो, वह कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT