विधानसभा चुनाव: EC ने की COVID स्थिति की समीक्षा, उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चुनाव आयोग ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की और पांच चुनावी राज्यों में सभी पात्र लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही आयोग ने चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से सुझाव लिए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

आयोग ने एक अन्य बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया. चुनाव आयोग अब जल्द ही मतदान की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 27 दिसंबर को भी चुनाव आयोग के साथ बैठक की थी. चर्चा के दौरान आयोग ने सरकार से चुनावी राज्यों में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के लिए कहा था.

उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ी

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनावों के लिए संशोधित खर्च सीमा अब बड़े राज्यों के लिए 95 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख रुपये है. पहले यह सीमा बड़े राज्यों के लिए 70 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 54 लाख रुपये थी.

विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए संशोधित चुनाव खर्च की सीमा बड़े राज्यों के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है. छोटे राज्यों में उम्मीदवार अब 20 लाख रुपये के बजाय अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं.

ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार अब बढ़ाई गई सीमा तक खर्च कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP चुनाव: SP-RLD के बीच सीट बंटवारा हुआ तय? अखिलेश-जयंत की बैठक के बाद क्या सामने आया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT