UP बोर्ड पेपर लीक: CM योगी का सख्त निर्देश- ‘दोषियों पर हो NSA के तहत कार्रवाई’
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित इंटर की बुधवार को अंग्रेजी (प्रथम) प्रश्न पत्र की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और इसका…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित इंटर की बुधवार को अंग्रेजी (प्रथम) प्रश्न पत्र की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और इसका हल किया हुआ पत्र लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है. बता दें कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग कर अफसरों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा है,
“पेपर लीक करने वालों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. एनएसए लगाया जाए और एसटीएफ अपनी जांच में जल्द दोषियों की पहचान करे.”
योगी आदित्यनाथ
अखिलेश ने सरकार बार बोला हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है, “बीजेपी सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुल्डोजर चलवा दे.”
शुरुआती जांच में बलिया से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. पेपर सेट No. 316ED, 316EI के लीक होने के चलते रद्द हुआ पेपर. ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन जिलों में लीक हुआ पेपर-
जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.
UP बोर्ड पेपर लीक: STF करेगी जांच, अखिलेश बोले- ‘सरकार माफियाओं पर कागज का ही बुल्डोजर…’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT