मुलायम सिंह को आज मिलेगा मरणोपरांत पद्म विभूषण, डिंपल के संग अखिलेश यादव जाएंगे लेने
Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आज यानी बुधवार को…
ADVERTISEMENT

Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आज यानी बुधवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार खुद ‘नेताजी’ के बेटे और सपा चीफ अखिलेश यादव ग्रहण करेंगे. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल भी मौजूद रहेंगी. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस सम्मान के बारे में नामों की घोषणा की गई थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यह सम्मान प्रदान करेंगी.
मुलायम को भारत रत्न देने की उठ चुकी है मांग
आपको बता दें कि जब मुलायम को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की घोषणा हुई थी, तब सपा नेताओं ने ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग उठा दी थी. तब समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया था कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया है. मौर्य ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी.
बताते चलें कि पद्म सम्मान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं और यह तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं,