महोबा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारी लगा रहा इंजेक्शन और कर रहा इलाज? वीडियो वायरल, जानें

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mahoba News: महोबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्वास्थ्य महकमे की ऐसी लापरवाही देखने को मिली है, जो उम्मीद से परे है. दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं बल्कि सफाई कर्मी मरीजों का इलाज कर रहा है. दरअसल महोबा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सफाई कर्मचारी आए हुए मरीज का न केवल इलाज कर रहा बल्कि खुद उन्हें इंजेक्शन भी लगा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि वीडियो वायरल होते ही इस मामले में जिले के सीएमओ जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. सफाईकर्मी द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने का वीडियो वायरल होते ही स्वास्थय महकमे में हड़कंप मचा गया है तो लोग मरीजों की ज़िंदगी के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर हैरत में है.

ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है. यहां एक वीडियो में दिख रहा है कि एक सफाई कर्मचारी इमरजेंसी वार्ड में मरीज को इंजेक्शन लगा रहा है. अब इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक मरीज को परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लेकर पहुंचे थे, लेकिन जहां मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया. आरोप है कि अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी ने न केवल उसका इलाज किया बल्कि उसे इंजेक्शन भी लगा दिया.

ADVERTISEMENT

सीएमओ ये बोले

इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ डीके गर्ग ने कहा, “यह मेरे संज्ञान में है और मैं इसकी जांच करा रहा हूं. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ के अधीक्षक से भी बात की है. बताया गया है कि वर्क लोड ज्यादा होने के चलते सफाई कर्मी सिर्फ मदद कर रहा था. सफाई कर्मी ने इंजेक्शन नहीं लगाया है, बल्कि उससे मदद की है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. मामला सही पाए जान पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT