सीएम योगी के आवास के बाहर बम होने की सूचना, मचा हड़कंप, पुलिस ने ये बताया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. मुख्यमंत्री आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन जारी है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने फोन पर सीएम योगी के आवास के बाहर बम होने की सूचना दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मौके पर पहुंची LIU टीम पहुंच गई है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है. हालांकि, मौके पर अधिकारियों का कहना है कि सीएम आवास के बाहर बम रखे होने की सूचना फर्जी है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी जिसमें एहतियात के तौर पर सघनता से चेकिंग कराई गई. लेकिन कुछ भी नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के बाद फर्जी सूचना निकली है. एहतियात के तौर पर आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है. सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT