झांसी: 7 फेरे रोक शादी का लाल जोड़ा पहन एग्जाम देने पहुंची दुल्हन, लड़की ने कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डोंगरी गांव में शादी की शहनाई बज रही थी. जन्मों जन्म का वादा निभाने के लिए 7 फेरे लेने…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डोंगरी गांव में शादी की शहनाई बज रही थी. जन्मों जन्म का वादा निभाने के लिए 7 फेरे लेने की तैयारी भी हो रही थी. तभी दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया. यह सुनकर दुल्हा पक्ष हैरान हो गया, लेकिन उन्होंने कारण जाना तो वह भी दुल्हन का साथ देने के लिए तैयार हो गए. दरअसल, दुल्हन को बीए फाइनल ईयर का पेपर देना था. पेपर भी उसी दिन था जब उसकी शादी थी. पेपर देने के लिए दुल्हन ने फेरे बीच में रोक दिए और परीक्षा देने चली गई.









