लेटेस्ट न्यूज़

इत्र कारोबारी के बाद अब बिल्डर पर निशाना, ACE ग्रुप के अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी

भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश में कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारियों का दौर लगातार जारी है. ये छापेमारियां 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारियों का दौर लगातार जारी है. ये छापेमारियां 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही हैं, ऐसे में इनको लेकर सियासत भी तेज है. हाल ही में इत्र कारोबारियों पर हुई छापेमारी के बाद मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एनसीआर के एक बड़े बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के ठिकानों पर छापा मारा है.

ACE रियल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी को समाजवादी पार्टी (SP) का करीबी माना जाता है. यह छापेमारी नोएडा, दिल्ली, मुंबई और आगरा समेत कई ठिकानों पर हुई है.

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ACE रियल एस्टेट के कॉरपोरेट ऑफिस पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे कई गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की 14 सदस्यीय टीम पहुंची और पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया. इस छापेमारी की कार्रवाई को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें...

ACE रिएल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है. ACE रिएल एस्टेट की स्थापना 2010 में हुई थी. ACE ग्रुप ने तेजी से रियल एस्टेट के कारोबार अपनी जगह बनाई है. उसने ACE प्लैटिनम, ACE सिटी, ACE एस्पायर और ACE गोल्फशायर जैसी आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया.

ACE पार्कवे, ACE मेडले एवेन्यू ACE डिविनो प्रोजेक्ट वर्तमान में चल रहे हैं. ACE ग्रुप ने हाल ही में सेक्टर 150 में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना ACE पार्कवे के लिए सीमित संस्करण 3-4 बीएचके अल्ट्रा लक्जरी टावर प्रोजेक्ट लॉन्च किया है.

ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी को उनके इस नाम से बहुत कम लोग जानते हैं, ज्यादातर लोग उन्हें संजू नागर नाम से बुलाते हैं. अजय चौधरी उर्फ संजू नागर बागपत के गांव महरामपुर मूल निवासी हैं, जहां उनका एक बड़ा फार्म हाउस है. आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह करीब 5 बजे यहां पंहुची और फार्म हाउस का गेट बंद कर जांच करने लगी.

BJP पर निशाना साध अखिलेश बोले- ‘जैन पर छापा पड़ा क्योंकि वो अल्पसंख्यक समाज से हैं’

    follow whatsapp