‘UP Tak उत्सव’ में राजभर बोले- अखिलेश के साथ नहीं, फिर किसके साथ जाएंगे? सुनिए उनका जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP tak Utsav: अयोध्या में चल रहे यूपी तक उत्सव में सियासी जगत से लेकर कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस दौरान राजभर ने जमकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. इस मौके पर राजभर ने साफ किया वह अखिलेश यादव के साथ नहीं हैं.

सदन में अखिलेश ने आपसे सहयोग मांगा था, आपकी उनसे क्या बातचीत चल रही यही? इसपर राजभर ने कहा, “साथ उन्होंने छोड़ा है. जब अखिलेश सीएम थे तब उन्हें सामाजिक न्याय की बात याद नहीं आई. जातिगत जनगणना को लेकर वो समर्थन मांग रहे हैं, जब आप यूपी के मुखिया थे, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को आपका समर्थन था तब आपने लागू क्यों नहीं कराया? सत्ता से बहार होने के बाद आज आपको समझ आया. जब देने वाले थे तब तो नहीं दिए और अब बीजेपी से भीख मांग रहे हैं.”

राजभर ने कहा, “हम उनके साथ नहीं हैं. हमारी अपनी पार्टी है. हमारा अपना मेनिफेस्टो है, जातिवार जनगणना की हम 20 साल से मांग कर रहे हैं. हम उनके साथ थोड़ी न हैं. ये कोई जरूरी है, हम उनके साथ होकर लड़ेंगे?”

राजभर ने कहा, “हमने अखिलेश यादव को अपनी ताकत दिखाई अपने जिलों में, बीजेपी के साथ थे तब कोई दूसरा नहीं जीता, और जब सपा के साथ थे तो कोई दूसरा नहीं जीता. अखिलेश यादव अपने इलाके में हारे…”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT