यार मेरा तितलियां, गाने पर नाचने वाले ये बागपत के अजय शर्मा हैं, राजस्थान BJP अध्यक्ष नहीं
इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई उनका फैन हो जा रहा…
ADVERTISEMENT
इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई उनका फैन हो जा रहा है. वायरल वीडियो में शख्स पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने ‘यार मेरा तितलियां वरगा’ पर देसी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में डांस करते हुए शख्स को राजस्थान बीजेपी का नया अध्यक्ष बता रहे हैं.
लोग ऐसा दावा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जो शख्स डांस करते हुए नजर आ रहे हैं उनकी थोड़ी-बहुत शक्ल राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलती है.
राजस्थान में भाजपा के नए #प्रदेशाध्यक्ष जी का जलवा बरकरार है 🔥💯 #cpjoshi #BjpRajasthan pic.twitter.com/hHrdI7Y9wy
— Jeetu Burdak (@Jeetuburdak) March 28, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि जिस शख्स को लोग राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष सीपी जोशी बता रहे हैं, असल में वो उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले सरकारी शिक्षक अजय शर्मा हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में वह एक शादी में देसी अंदाज में डांस कर रहे थे, वहां का ही ये वीडियो है.
ADVERTISEMENT
पहले ही वायरल हो चुका है वीडियो
ये वायरल वीडियो पिछले साल दिसंबर महीने में डांसिंग अंकल के नाम से खूब वायरल हुआ था. टीचर अजय शर्मा के डांस को देखकर लोगों ने उनकी जमकर सराहना की थी. अजय शर्मा ने अपनी भतीजी की शादी में यह डांस किया था. उस वक्त यूपीतक ने टीचर अजय शर्मा के इस डांस पर स्टोरी भी की थी. आप उस स्टोरी को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
डांस करने के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जो लगातार धमाल मचा रहा है. अब इस वीडियो में दिख रहे अजय शर्मा को कई लोग राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम से वायरल कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यूपीतक की पड़ताल में पता चला है कि ये वीडियो पुराना है और सोशल मीडिया पर इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में डांस करते नजर आ रहे राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं हैं, बल्कि बागपत के अजय शर्मा हैं.
ADVERTISEMENT