चंदौली: 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, 8 महीने का बेटा चमत्कारिक ढंग से बचा
Chandauli News: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ ये कहावत आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. मगर आज जो घटना हम आपको बताने…
ADVERTISEMENT
Chandauli News: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ ये कहावत आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. मगर आज जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी कहेंगे ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ वाली बात बिल्कुल सही है. दरअसल उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई सकते में हैं. यह मामला जितना दर्दनाक है तो इस मामले का एक पहलू उतना ही हैरान कर देने वाला है. आइये आपको पूरा मामला बताते हैं.
चंदौली की ये जगहें देंगी हिल स्टेशन का मजा, जानें कैसे पहुंचे यहां
दरअसल पारिवारिक झगड़े को लेकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खौफनाक कदम उठाया. महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गईं. महिला के साथ उसका 8 महीने का मासूम भी था. मगर शायद उस मासूम की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चंदौली को मिला एक और 6 लेन राजमार्ग, भारतमाला परियोजना के तहत बनेगा, जानिए डिटेल
मां समेत 2 बच्चों की मौत लेकिन…
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मगर 8 महीने का मासूम ट्रेन की पटरियों के बीच सुरक्षित बच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
क्यों उठाया ये कदम
मिली जानकारी के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली के परोरवा गांव निवासी मंजू का विवाह 7 साल पहले वाराणसी के चितईपुर निवासी कल्लू यादव के साथ हुआ था. मंजू के 2 बेटियां और एक बेटा था. आराध्या की उम्र 6 साल थी तो वहीं अमृता की उम्र 4 साल थी. तो वहीं मासूम अंकित 8 माह का था.
बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के आरोपों के चलते परिवार में तनाव था. इसको लेकर पति-पत्नी में हर दिन झगड़ा होता था. बताया जा रहा है कि इसी सब से परेशान होकर महिला अपने बच्चों को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. इस हादसे में महिला का 8 साल का मासूम बच गया तो वहीं उसकी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पिता को दिया मासूम
पुलिस ने मामले की सूचना महिला के पति को दी. मृतक का पति फौरन मुगलसराय कोतवाली पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने उसे उसका 8 महीने का बेटा सौंप दिया.
इस संबंध में सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया, “ पारिवारिक कलह की वजह से एक महिला ने 3 बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर जान दे दी, जिसमें एक बच्चा सुरक्षित बच गया. जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
(ANI के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT