भाई ने पीठ पर बैठाकर विकलांग बहन को दिखाया ताजमहल, पूरी की बचपन की इच्छा
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वदाय स्मारक ताजमहल से एक दिल को छू लेने वाला वाक्य सामने आया है. आपको बता दें कि…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वदाय स्मारक ताजमहल से एक दिल को छू लेने वाला वाक्य सामने आया है. आपको बता दें कि यहां भाई-बहन के रिश्ते पर रोशनी डालकर चमक पैदा करने वाला वीडियो सामने आया है. युवा दिव्यांग बहन को पीठ पर बैठा भाई ने ताजमहल का दीदार कराया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि ताजमहल परिसर के अंदर दिव्यांग बहन को पीठ पर बैठाकर ले जा रहे शहबाज ने बताया कि वो फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसकी बहन इरम बानो पैरों से लाचार है और चल फिर नहीं सकती है. शहबाज ने बताया कि बहन के मन में बचपन से ताजमहल देखने की इच्छा थी. शहबाज के अनुसार, उसने उर्स के मौके पर बहन की इच्छा को पूरा किया. बकौल शाहबाज, वह अपनी बहन को रास्ते की जद्दोजहद के बाद जैसे-तैसे ताजमहल तक लेकर पहुंचा.
ताजमहल के अंदर जब दिव्यांग बहन को अंदर ले जाने की कोई व्यवस्था समझ नहीं आई, तो उसने बहन को अपनी पीठ पर बैठा लिया. इसके बाद शाहबाज ने पीठ पर बैठाकर बहन को ताजमहल का दीदार कराया. हालांकि इस दौरान थोड़ी दिक्कत भी हुई, लेकिन ताजमहल देखकर इरम के चेहरे पर आई चमक ने भाई का मन खुश कर दिया. ताजमहल देखने के बाद इरम ने कहा कि उसकी बचपन की इच्छा अब जाकर पूरी हुई है. हालांकि शहबाज ने यह बात जरूर कही कि ताजमहल में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT