अतीक के बेटे असद को दफनाने को लेकर बड़ा अपडेट, मां शाइस्ता आखिरी बार देखने पहुंचेगी या नहीं?
Asad Last Rites News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम…
ADVERTISEMENT

Asad Last Rites News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. वहीं, आज यानी शनिवार को असद को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. बता दें कि असद के शव को अतीक के चकिया स्थित घर में नहीं ले जाया गया है, सीधे उसे कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में लाया गया है. कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में पुलिस और RAF के 200 से ज्यादा जवानों मौजूद हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं, कब्रिस्तान में असद की मां शाइस्ता परवीन के आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है. वहीं पुलिस को ऐसा इनपुट मिला है कि असद को सुपुर्द-ए-खाक करने के क़्क्त शाइस्ता कब्रिस्तान में आ सकती है.









