अतीक के बेटे असद को दफनाने को लेकर बड़ा अपडेट, मां शाइस्ता आखिरी बार देखने पहुंचेगी या नहीं?

अभिषेक मिश्रा

Asad Last Rites News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Asad Last Rites News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. वहीं, आज यानी शनिवार को असद को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. बता दें कि असद के शव को अतीक के चकिया स्थित घर में नहीं ले जाया गया है, सीधे उसे कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में लाया गया है. कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में पुलिस और RAF के 200 से ज्यादा जवानों मौजूद हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं, कब्रिस्तान में असद की मां शाइस्ता परवीन के आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है. वहीं पुलिस को ऐसा इनपुट मिला है कि असद को सुपुर्द-ए-खाक करने के क़्क्त शाइस्ता कब्रिस्तान में आ सकती है.

इस बीच यूपी तक से खास बातचीत करते हुए एसीपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि केवल असद के नजदीकी रिश्तेदारों को कब्रिस्तान जाने की अनुमति मिली है. इसके अलावा और कोई नहीं जाएगा. वहीं, खबर मिली है कि जनाजे में न जाने की अनुमति न मिलने पर चकिया स्थित महिलाओं ने इसका विरोध किया है.

शाइस्ता के लिए पुलिस ने लगाई ये फील्डिंग

आपको बता दें कि पुलिस और एजेंसियों को ऐसा इनपुट मिला है कि झांसी से असद का शव प्रयागराज आने पर उसकी मां शाइस्ता परवीन सामने आ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, जगह-जगह महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात किया गया है. वहीं, अतीक के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. साथ ही नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी नजर रखने के निर्देश मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp