भदोही: मृतक आकांक्षा दुबे की मां से एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की मुलाकात, बंधाया ढांढस

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंगलवार को बेहद गोपनीय तरीके से अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के पैतृक निवास भदोही जिले के चौरी में पहुंचीं. यहां एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मृतक अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे को गले गलाया और उन्हें ढांढस भी बंधाया. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह करीब एक घंटे से अधिक समय तक आकांक्षा दुबे की मां के साथ रहीं. वापस जाने के दौरान मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग आकांक्षा को न्याय दिलाएं.

बता दें कि आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी. जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- लीव-इन से टूटा दिल फिर ब्रेकअप पार्टी करने गई थीं आकांक्षा दुबे? पुलिस को पता चली ये बातें

गौरतलब है कि आकांक्षा की मां की शिकायत पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का FIR दर्ज किया गया है.

मां ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं, आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि समर और संजय सिंह ने उनके बेटी की जान ली है, उन्हें फांसी होना चाहिए. मधु दुबे ने बताया कि भोजपुरी गायक समर सिंह पहले भी उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था, लेकिन करियर बर्बाद होने के डर से बेटी ने पुलिस में शिकायत नहीं की. जिसका यह अंजाम हुआ कि उसकी जान चली गई.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि आकांक्षा भदोही जिले के चौरी इलाके के बरदहा गांव की रहने वाली थीं. काफी समय पहले वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई चली गई थीं. मुंबई में आकांक्षा के पिता आटा चक्की का काम करते हैं. वहीं से धीरे-धीरे आकांक्षा भोजपुरी गाने और फिल्म में काम करने लगी थीं. इस दौरान वह भोजपुरी गायक समर सिंह के संपर्क में आईं और कई गानों में काम किया.

ये भी पढ़ें- देर रात आकांक्षा के रूम में कौन आया, 17 मिनट तक क्यों रुका? इस बीच आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT