बलिया: रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिला सेक्स वर्कर्स के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिला सेक्स वर्करों के बीच दंगल का एक वीडियो सामने आया है. यह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिला सेक्स वर्करों के बीच दंगल का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि नसे में धुत महिलाओं ने जमकर मारपीट की. रेलवे प्रशासन और सैकड़ों यात्री बने तमाशबीन लोगों ने मारपीट की लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद कीं. चश्मदीदों ने कहा कि ये महिलाएं सेक्स वर्कर हैं. हर दिन खुलेआम शराब पीकर स्टेशन के बाहर तांडव करती हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं.
शराबी महिला सेक्स वर्करों के बीच दंगल का यह लाइव नजारा बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर का है, जहां हाथों में शराब का गिलास तो वहीं नसे में धुत महिला सेक्स वर्करों का एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रही हैं.
स्टेशन पर सैकड़ों यात्री तमासबीन बन इस शर्मनाक दंगल का नजारा देख रहे हैं. रेलवे पुलिस ने कहा कि ये स्टेशन के अंदर तक आ जाती हैं, जिन्हें भगाना पड़ता है. अभी इन्हें हटवा रहे हैं.
अन्य वीडियो में दिख रहा है कि महिला सेक्स वर्कर लोहे के रॉड में सर लड़ाती तो कहीं चीखती चिल्लाती नजर आईं, तो कहीं हाथों में शराब की गिलास लेकर एक-दूसरे को लात मारती दिखीं. चश्मदीदों की मानें तो यह नजारा हर दिन का है, जहां इन शराबी महिला सेक्स वर्करों के चलते बलिया रेलवे स्टेशन बदनाम हो रहा है. सब कुछ देखते हुए भी रेल प्रशासन मजबूर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT