अवधेश राय हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड में बाहुबली डॉन मुख्तार…
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड में बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि 31 साल के लंबे इंतजार के बाद इस केस का फैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा दी है. इसी के साथ कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के ऊपर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस केस के अन्य आरोपी कोर्ट में फिजिकली पेश हुए. आपको बता दें कि दोषी साबित होने के बाद मुख्तार अंसारी अपना सिर पकड़ पर बैठ गया था.
बता दें कि 3 अगस्त 1991 के दिन कांग्रेस नेता अवधेश राय की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने मुख्तार अंसारी, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश नाइ के साथ पूर्व एमएलए अब्दुल कलाम पर एफ आई आर दर्ज कराई थी. इनमें से अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या था अवधेश राय हत्याकांड
3 अगस्त 1991 की सुबह वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े हुए थे. तभी वहां एक मारुति वैन आई. वैन में बैठे बदमाशों ने अचानक कांग्रेसी नेता पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलीबारी में अवधेश राय गंभीर घायल हो गए. उन्हें फौरन इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. मगर वहां उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था.
ADVERTISEMENT