अतीक की बहन भी काफिले के पीछे, झांसी में रुकी गाड़ी तो कहा अब अल्लाह-त’आला ही बचाएगा जान
पूर्व सांसद और बाहुबली-माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इसके अलावा उनके भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल…
ADVERTISEMENT
पूर्व सांसद और बाहुबली-माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इसके अलावा उनके भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ला रही है. दोनों भाइयों को सड़क के रास्ते लाया जा रहा है और दोनों ने अपनी जान को खतरा बता रहे हैं. अतीक की बहन भी वकील के साथ राजस्थान से अपने भाई को ला रही पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रही है. यूपी तक ने अतीक की बहन से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
बहन ने अपने दोनों भाइयों, अतीक और अशरफ के एनकाउंटर की आशंका जताई है. साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि अतीक की पत्नी शाइस्ता कहां है. अतीक की बहन ने यूपी तक से कहा, ‘मुझे नहीं पता शाइस्ता कहां है. मेरा संपर्क नहीं है. अतीक को यह लोग मार सकते हैं. अशरफ की जान भी खतरे में हैं. अब अल्लाह-त’आला ही जान बचाएगा. यहां पुलिस लाइन में नहीं रुकना चाहिए था, हमे डर लग रहा है.’
रात भर अतीक के काफिले संग चला UP Tak, दो जगह अतीक ने रुकवाई गाड़ी, जानें अब कहां पहुंचा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बहन ने साफ शब्दों में अतीक और अशरफ के एनकाउंटर की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल रखी थी कि इन्हें जेल से शिफ्ट न किया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से निकाला गया, तो उसने कहा, ‘मुझे इनका प्रोग्राम (योजना) मालूम है… हत्या करना चाहते हैं.’
आपको बता दें कि अतीक अहम जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य सुब्रत पाठक ने कहा था कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर अतीक अहमद का वाहन भी गैंगस्टर विकास दुबे की तरह पलट जाए.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद दुबे को कानपुर ले जाते समय रास्ते में पुलिस का वाहन संदिग्ध परिस्थितियों में पलट गया था. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था. घटना जुलाई, 2020 की है. पुलिस का दावा है कि दुबे ने भागने का प्रयास किया था. इसके बाद अतीक और अशरफ के मामले में भी ऐसी ही आशंका जताई जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT