अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल गृह में रख रहे रोजा, जानें और क्या पता चला
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का परिवार…
ADVERTISEMENT

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का परिवार तितर-बितर हो गया है. आपको बता दें कि इस हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद पर लगा है और उमेश पाल की हत्या के बाद से माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. वहीं, अतीक के बेटे असद पर आरोप है कि वह उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में शामिल था. फिलहाल ढाई लाख रुपये का इनामिया असद भी फरार है. वहीं, दूसरी तरफ अतीक के नाबालिग बेटे एजम और अबान राजरूपपुर के बाल गृह में बंद हैं. इस बीच अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को लेकर एक खबर सामने आई है. यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे बाल गृह में रोजा रख रहे हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखा गया है.









