अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र गिरि का शव गेस्ट हाउस के कमरे से मिला है. पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में एक ”सुसाइड नोट” भी मिला है, जिसमें लिखा गया गया है कि नरेंद्र गिरि अपने किसी शिष्य से दुखी थे.

प्रयागराज पुलिस ने कहा है, ”इस सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि की वसीयत जैसा जिक्र भी है कि वो किसको क्या देंगे, किसका ध्यान रखना है. इसमें आनंद गिरि समेत नरेंद्र गिरि के शिष्यों के नाम का जिक्र भी किया गया है.” फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ”अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ”अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है.”

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने खुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूं. निःशब्द हूं. आहत हूं.”

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, ”अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि”

इसके अलावा एसपी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है, ”अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन अत्यंत दुखद है. उनकी मृत्यु के कारणों की जांच होनी चाहिए.”

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा है, ”पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूं. इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु-संत-महंत, इस मामले की CBI जांच कराई जाए.”

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी कहा है कि नरेंद्र गिरि की मौत की जांच होनी चाहिए, यह सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है. इसके अलावा अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी इस मामले में जांच की मांग की है.

ADVERTISEMENT

तस्वीरें: कितना बना राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर? जायजा लेने पहुंचे CM योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT