बड़ी खबर

लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस को मिली आशीष मिश्रा की 3 दिन की रिमांड, CJM ने आदेश में क्या कहा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सीजेएम कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है.

लखीमपुर खीरी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने अपने आदेश में कहा है, ”अभियुक्त आशीष मिश्रा को निम्नलिखित शर्तों के अधीन तीन दिन के लिए – 12 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक – पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर दिया जाता है”

  • ”पुलिस अभिरक्षा रिमांड के दौरान अभियुक्त को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा.”

  • ”पुलिस अभिरक्षा रिमांड में लेते समय और पुलिस अभिरक्षा रिमांड खत्म होने के बाद जेल दाखिला के समय अभियुक्त का मेडिकल कराया जाएगा.”

  • ”अभियुक्त के अधिवक्ता पुलिस अभिरक्षा रिमांड के दौरान विवेचना में हस्तक्षेप किए बिना उचित दूरी पर उपस्थित रह सकते हैं.”

बता दें कि एसआईटी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. इस पर आशीष मिश्रा के वकील ने रिमांड याचिका का विरोध किया था और कहा था कि पूछताछ जेल जाकर भी की जा सकती है.

इससे पहले, इस मामले में यूपी पुलिस ने बताया था कि आशीष मिश्रा 9 अक्टूबर को ‘विवेचनाधिकारी के सामने पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच लखीमपुर खीरी में उपस्थित हुए, जिनसे विवचक द्वारा लगातार पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान पाया गया कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं हैं, (वह) विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों से बचने का प्रयास कर रहे हैं, इस कारण विवेचक ने उनको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना उचित समझा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.’

गिरफ्तारी के बाद आशीष को ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में डिस्ट्रिक्ट जेल भेज दिया गया था.

आशीष मिश्रा के खिलाफ क्या हैं आरोप?

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाने में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र बंजारन टांडा निवासी जगजीत सिंह ने आशीष और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

तिकुनिया थाने में आशीष और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147 (उपद्रव), 148 (घातक अस्त्र का प्रयोग), 149 (भीड़ हिंसा), 279 (सार्वजनिक स्थल पर वाहन से मानव जीवन के लिए संकट पैदा करना), 338 (दूसरों के जीवन के लिए संकट पैदा करना), 304 ए (किसी की असावधानी से किसी की मौत होना), 302 (हत्या) और 120 बी (साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

केस की तहरीर में आरोप लगाया गया कि 3 अक्टूबर को समस्त क्षेत्रवासी किसान और मजदूर अजय कुमार मिश्रा और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ काले झंडे दिखाने के लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल, तिकुनिया, खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और तभी आशीष (निवासी बनबीरपुर, निघासन, खीरी) और 15-20 अज्ञात और सशस्त्र लोग तीन चार पहिया वाहनों पर सवार होकर बनवीरपुर से सभास्थल की तरफ तेज गति से आए. आरोप लगाया गया है कि आशीष अपने वाहन में बायीं सीट पर बैठकर गोलीबारी करते हुए और भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़े.

हालांकि, इस मामले में आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि घटना के वक्त वह काफिले की गाड़ियों में मौजूद नहीं थे.

लखीमपुर खीरी हिंसा: जानिए SIT और आशीष मिश्रा के वकील ने कोर्ट में क्या-क्या दलीलें दीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 4 =

उर्फी जावेद के बारे में ये 3 बातें बहुत कम लोग ही जानते हैं! यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी साड़ी पहन ढाती हैं कहर, देखें 7 तस्वीरें बनारस का लंगड़ा आम है लाजवाब पर इस सबसे महंगे आम को देखिए, कीमत जान उड़ जायेंगे होश रिलीज होते ही वायरल हो गया सिंगर रितेश पांडेय का गाना ‘गद्दारी करबे’ याराना हो तो ऐसा! ‘जय-वीरु’ जैसी दोस्ती शेयर करते हैं रिंकू और नीतीश, खूब हैं चर्चे फॉर्च्यूनर में हूटर बजाकर दिखा रहे थे दबंगई, एसीपी ने दो मिनट के अंदर ठिकाने लगा दिए होश क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं अपर प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता Government Job: UPSSSC में निकली बंपर नौकरी, जानें फॉर्म भरने की आखिरी डेट एक IAS अफसर को मिलती हैं ये सभी लग्जरी सुविधाएं स्मृति ईरानी ने क्यों ट्वीट की प्रियंका गांधी के पोस्टर वाली ये इमोशनल तस्वीर? यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, पहचानें इनमें कौन? बिकनी ही नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस दिखती हैं दिशा पाटनी, देखें टॉप तस्वीरें एक IAS अधिकारी को कितनी मिलती है सैलरी? आ गई तारीख! यूपी में इस दिन से हो जाएगी मॉनसून की एंट्री जल्द पर्थला फ्लाईओवर पर फर्राटा भरेंगे वाहन, सामने आया बड़ा अपडेट पिंक सूट पहन ताजमहल पहुंची ये कोरियन लड़की, जानें खुद को क्यों बोलने लगी ‘भारतीय’ ’51 की उम्र में 30 वाली फुर्ती’, जानें CM योगी की फिटनेस का राज! खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह