हरदोई: घर में अचानक लगी चूल्हे में आग और फिर जलते चले गए 86 घर, हर तरफ कोहराम और बर्बादी
Hardoi News Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चूल्हे की चिंगारी से अचानक भड़की आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट…
ADVERTISEMENT

घर में अचानक लगी चूल्हे में आग और फिर जलते चले गए 86 घर, हर तरफ कोहराम और बर्बादी
Hardoi News Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चूल्हे की चिंगारी से अचानक भड़की आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयंकर लपटों को देख हर तरफ कोहराम मच गया. इस आग से कई मवेशी भी जिंदा जल गए. इस दौरान एक युवक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. आग से लगभग 45 से 50 लाख तक के नुक़सान का अनुमान लगाया जा रहा है.









