पिल्लों की छठी कभी सुनी है? नहीं तो हमीरपुर की डॉगी ‘चटनी’ की ये खबर जान लीजिए
हमीरपुर में एक पालतू फीमेल डॉगी ने 9 पिल्लों को जन्म दिया है. इससे डॉगी का परिवार काफी खुश है. परिवार ने बकायदा पिल्लों की छठी मनाई है.
ADVERTISEMENT

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पालतू फीमेल डॉगी ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया. फीमेल डॉगी ने जैसे ही 9 पिल्लों को जन्म दिया, पालतू डॉगी के मालिक का घर जश्न में डूब गया. फिर वहां जो हुआ, वह चर्चाओं में आ गया.









