PM मोदी से पहले रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच सकते हैं राहुल? जानिए क्या है चर्चा

बनबीर सिंह

कांग्रेस पदाधिकारियों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात की है. वहीं इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या आकर दर्शन पूजन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर के पहले चरण का कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाने का भरोसा जताते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अगले वर्ष 22 जनवरी को होगी और 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे जुड़े समारोह में सम्मिलित होंगे. इस बीच कांग्रेस पदाधिकारियों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात की है. वहीं इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या आकर दर्शन पूजन कर सकते हैं. यह चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात करने वालों में राहुल गांधी के सलाहकार और राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन भी शामिल थे.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “चार पांच लोग आए थे. हम नहीं जानते कि उनके नाम क्या थे लेकिन वह वही थे जो उनके कार्यकर्ता हैं और यात्रा में उनके साथ थे. उन्होंने पूछा था कि राहुल जी अगर दर्शन करने आते हैं तो कैसे क्या होगा. हमने उनसे कहा कि आते हैं तो बहुत अच्छी बात है. आने के समय के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. कहा कि अभी कुछ बताया नहीं जा सकता.”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में लगभग दस हजार अति विशिष्ट आमंत्रित सदस्य होंगे, जिनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े साधु-संत समाज के लोग और देश-विदेश व मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के जाने माने लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp