अयोध्या में CM योगी बोले- ‘हर गरीब को बिना भेदभाव के मकान मिल जाना ही रामराज्य’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने कहा, ”अब विपक्षी नेताओं को भी अयोध्या नजर आने लगी है. जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता… आज वो लोग भी नई अयोध्या को देखने के लिए अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”कुछ लोग कहते थे कि अगर अयोध्या में राम जन्मभूमि का फैसला हो गया तो खून की नदियां बहेंगी तब मैं कहता था- अरे मच्छर भी नहीं मरेगा.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

”पिछली सरकार का पहला फैसला राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों पर लगे मुकदमे वापस लेना था. हमारी सरकार का पहला फैसला प्रदेश के अवैध बूचड़खाने बंद करना, एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन करना, 86 लाख किसानों का 36000 रुपये करोड़ ऋण माफ करना था.”

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने ‘रामराज्य’ का जिक्र करते हुए कहा, ”रामराज्य यही है- हर गरीब को बिना भेदभाव के मकान मिल जाना, शौचालय मिल जाना, रसोई गैस का कनेक्शन मिल जाना, बिजली का कनेक्शन मिल जाना.” उन्होंने दावा किया कि 70 वर्षों में जितना विकास उत्तर प्रदेश और अयोध्या में नहीं हुआ था, वो पांच वर्षों में हुआ है.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या अब विश्वस्तरीय नगरी बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप त्रेतायुग की याद को जीवंत करने के लिए अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए यहां के भौतिक विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य आगे बढ़ रहा है.

अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी? जानिए कैसे मिल रहे ये संकेत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT