CM योगी बोले- ‘दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त है समाजवादी पार्टी’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) को ‘दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सरकार की ओर से अराजक तत्वों की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाए जाने से सबसे ज्यादा तकलीफ एसपी को होती है.

मुख्यमंत्री ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार के लिए सुरक्षा और बेहतर माहौल बहुत जरूरी है और उनकी सरकार ने अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए काम किया है, जिसकी वजह से व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ है.

सीएम योगी ने लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पास बनी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की ‘अवैध संपत्ति’ पर बुल्डोजर चलाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ”माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से सबसे ज्यादा तकलीफ समाजवादी पार्टी को होती है क्योंकि वह इन सभी दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त है.”

उन्होंने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”इसलिए वह (अखिलेश यादव) अक्सर कहते हैं कि यह तो बुल्डोजर की सरकार है क्योंकि हम माफियाओं पर बुल्डोजर चला रहे हैं. हम जनता के भले के लिए बुल्डोजर का उपयोग करते हैं. हमारी सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती एसपी सरकार के कार्यकाल में दंगे की लगभग 300 घटनाएं हुई जिसकी सीधी चोट व्यापारियों पर हुई. उन्होंने कहा, ‘‘दंगे होते थे. व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाए जाते थे, लूटे जाते थे और अगर व्यापारी न्याय की गुहार करते थे तो उन पर झूठे मुकदमे भी दर्ज होते थे. यह वास्तविक चेहरा था समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का.’’

उन्होंने कहा कि लखनऊ के व्यापारी श्रवण साहू के बेटे की हत्या हुई, श्रवण जब न्याय की गुहार लगा रहे थे तब उनके साथ क्या हुआ, यह एसपी शासनकाल के काले दिनों की याद दिलाता है.

ADVERTISEMENT

योगी ने शामली के कैराना कस्बे से व्यापारियों के कथित पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि अब बीजेपी के शासन काल में अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है जिससे प्रभावित होकर कैराना के अधिकतर वे व्यापारी अपने घर लौट आए हैं जिन्होंने अपराधियों के डर से पलायन किया था.

उन्होंने दावा किया कि एसपी सरकार के कार्यकाल में कैराना के 70 फीसदी से ज्यादा व्यापारी दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु चले गए थे.

सीएम योगी ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर व्यापारियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से परंपरागत उद्योग बंद होते चले गए, चाहे वह लखनऊ का चिकनकारी हो, मुरादाबाद का पीतल उद्योग हो या फिर फिरोजाबाद का कांच का कारोबार.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत प्रदेश के साथ लाख उद्यमियों को पूरा लाभान्वित कर इन परंपरागत उत्पादों को फिर से जगह दिलाई और अब इनका 1,31,000 करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने व्यापारी हित के लिए अनेक सुधार किए हैं, व्यापार की सुगमता के लिए सरकार के प्रयासों की वजह से ही उत्तर प्रदेश ‘ व्यापार सुगमता’ के मामले में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है.

सर्वे: UP में कितने फीसदी लोग चाहते हैं सत्ता में बदलाव, CM के तौर पर कौन पहली पसंद?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT