प्रयागराज में सज रहा है ‘यूपी तक बैठक’ का मंच, 2022 की रण के अहम किरदारों से होंगे रूबरू
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबरों से आपको रूबरू कराने वाला यूपी का सबसे बड़ा मीडिया प्लेटफॉर्म आपके लिए एक खास…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबरों से आपको रूबरू कराने वाला यूपी का सबसे बड़ा मीडिया प्लेटफॉर्म आपके लिए एक खास पेशकश लेकर आया है. शनिवार, 18 सितंबर को संगम नगरी यानी प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ का मंच सजने वाला है. इस बैठक में हम आपको रुबरू करा रहे हैं आगामी चुनावों के कई अहम चेहरों से. इस बैठक का वेन्यू प्रयागराज का होटल कान्हा श्याम है. कार्यक्रम की शुरुआत शार्प 11 बजे हो जाएगी.









