संजय सिंह या केजरीवाल, यूपी में AAP का सीएम चेहरा कौन? मिला ये जवाब
18 सितंबर को संगम नगर यानी प्रयागराज में आयोजित ‘यूपी तक बैठक’ के मंच पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी…
ADVERTISEMENT

18 सितंबर को संगम नगर यानी प्रयागराज में आयोजित ‘यूपी तक बैठक’ के मंच पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार को घेरने से लेकर कथित ब्राह्मण उत्पीड़न, कोरोना से हुई मौतों, करप्शन जैसे मुद्दों को उठाया. इस बैठक में उन्होंने आगामी चुनाव में AAP की रणनीति भी बताई. साथ ही AAP की तरफ से सीएम कैंडिडेट से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया.









