कांग्रेस-BSP-SP पर BJP का निशाना, कहा- 2022 की चिंता में डूबे ‘युवा’, ‘बुआ’ और ‘बबुआ’
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इस क्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इस क्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक ट्वीट किया है, जिसे समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
बीजेपी उत्तर प्रदेश ने 3 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा है, ”2017 में ‘दो युवा’ आए. आजकल दोनों में बातचीत बंद है! 2019 में ‘बुआ-बबुआ’ आए. अब ‘बुआ’ से बात करने को बोल भी दो तो ‘बबुआ’ गुस्सा जाते हैं! ‘दो युवा’ भी देख लिए, ‘बुआ-बबुआ’ भी देख लिए, मगर कुछ हुआ नहीं। अब 2022 में क्या करें, इसी चिंता में ‘युवा’, ‘बुआ’, ‘बबुआ’ तीनों डूबे हैं.”
यूपी बीजेपी के इस ट्वीट को 2017 के एसपी-कांग्रेस गठबंधन और 2019 के एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
यूपी बीजेपी कार्टून्स के जरिए भी विपक्ष और उसके नेताओं को निशाने पर ले रही है. 2 अक्टूबर को बीजेपी उत्तर प्रदेश ने एक कार्टून ट्वीट करके कहा था, ”एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली. फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली।
फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया।
अब वो लड़का 'बाईस साइकिल' के ख्वाब देख रहा है। जो एक न संभाल पाया वो 'बाईस' क्या संभालेगा?
बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार 'बुआ' से पूछ लो।#BJP4UP pic.twitter.com/OAw2QzbhzI
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 2, 2021
इस कार्टून को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा गया. हाल ही में यूपी बीजेपी ने एक कार्टून के जरिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा था.
टुकड़े-टुकड़े गैंग का कांग्रेस में स्वागत है… pic.twitter.com/bpbahF91Rq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 29, 2021
बीजेपी के इस कार्टून को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के मामले से जोड़कर देखा गया था.
UP चुनाव: अखिलेश का BJP पर पलटवार, कहा- ‘जनता भी कार्टून बनाने के लिए तैयार’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT