आखिर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में क्यों नहीं उतर रहे हैं अखिलेश यादव?
आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की पूरी फौज ने दोनों ही जिलों को अपना गढ़ बना लिया है. बीजेपी…
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की पूरी फौज ने दोनों ही जिलों को अपना गढ़ बना लिया है. बीजेपी के बड़े नेता-मंत्री सभी रामपुर और आजमगढ़ में डेरा डालकर बैठे हुए हैं. वे लगातार उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि आजमगढ़ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक रैली कर चुके हैं, जहां वह आजमगढ़ को आर्यमानगढ़ बनाने की मांग उठा चुके हैं. ऐसे में अखिलेश का समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में अभी तक ना जाना कई सवाल खड़े करता है.









