
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 जून यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है. एसपी का दावा है कि मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को मतदान करने से रोका जा रहा है.
एसपी ने इस वीडियो को चुनाव आयोग से संज्ञान में लेने की अपील की है. यह वीडियो रामपुर का बताया जा रहा है.
एसपी द्वारा 23 जून को ट्विट कर कहा गया है, "सत्ता के ज़ोर से शासन-प्रशासन का ग़लत इस्तेमाल कर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को मतदान करने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर सभी मतदाताओं का सुचारू मतदान करे सुनिश्चित."
इस ट्वीट के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें मुस्लिम महिलाएं पर्ची होने के बावजूद भी वोट नहीं दे पाने का आरोप लगा रही हैं. वीडियो में कुछ महिलाएं किसी को कह रही हैं कि इन्होंने हमारे हाथों से पर्ची छीन ली है, तो वहीं कुछ महिलाएं कह रही हैं कि हमारी पर्ची फाड़ दी गई. आपको बता दें कि इस वीडियो की यूपी तक पुष्टि नहीं करता है.
समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ समझी जाने वाली आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 35 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ सीट से त्यागपत्र देने और रामपुर सीट से वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के त्यागपत्र देने से इन दोनों सीटों पर चुनाव आवश्यक हो गया था. अखिलेश यादव और आजम खान इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में विधायक चुने गए.
बता दें कि रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं, जबकि सपा ने असीम रजा को मैदान में उतारा है. मायावती की अगुवाई वाली बसपा रामपुर से चुनाव नहीं लड़ रही है.
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.