समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता अब एक दिन भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को देखना नहीं चाहती है. अखिलेश ने गुरुवार, 2 सितंबर को ‘जन क्रांति यात्रा’ समापन समारोह में यह बात कही.
गुरुवार को लखनऊ में आयोजित हुए इस समारोह में एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एसपी की सरकार बनाकर इस यात्रा के मकसद को पूरा किया जाना चाहिए.
मुलायम ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए एसपी ही लड़ सकती है और सबको अधिकार दे सकती है.
बता दें कि बीजेपी के शासन और नीतियों के खिलाफ यह यात्रा एसपी के सहयोगी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में शुरू की गई थी.
समापन समारोह में मुलायम के आगमन पर अखिलेश ने कहा, ”मैं नेताजी (मुलायम) का धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह आज हमारे बीच आकर आए.” एसपी अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के आने से कार्यक्रम की रौनक बढ़ गई.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा, ”नेताजी हमारे कार्यक्रम में आए तो मैं बहुत सोच रहा था कि हिंदी में क्या शब्द कहूं, हिंदी में मुझे कोई शब्द नहीं मिला. इसलिए अंग्रेजी में ही मुझे बोलना पड़ रहा है – आइसिंग ऑन द केक”
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”जनता में इतनी नाराजगी है कि उसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. जनता एक दिन भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देखना नहीं चाहती है.”
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा, ”किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत दोगुनी हुई या नहीं?”
2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा, ”समाजवादियों ने कहा है कि इस बार 400 पार”
अखिलेश ने अपने संबोधन में डीजल-पेट्रोल की ऊंची कीमतों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एसपी के सहयोगी दलों को न्याय, सम्मान और सहभागिता दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों को जो सम्मान बीजेपी ने नहीं दिया वो एसपी देगी.
BJP वाला वादा तोड़ने वाले नरेश अग्रवाल की होगी वापसी? अखिलेश बोले- कहें कि बेइज्जती हुई