UP में लोग समझ नहीं पा रहे कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क: मायावती

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने…

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इसी क्रम में अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने ”सड़कों की दुर्दशा” का मुद्दा उठाया है.

मायावती ने 15 सितंबर को ट्वीट कर कहा है, ”यूपी में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां की सड़कों की भी दुर्दशा और खस्ताहाली से आम जनजीवन काफी बेहाल है. गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क हादसों और इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं.”

मायावती ने कहा है कि यह काफी दुखद है और सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है.

इसके अलावा बीएसपी चीफ ने कहा है कि सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं.

यूपी की सड़कों को लेकर मायावती ने कहा है, ”इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी दावे कर ले, लेकिन यूपी की सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.” मायावती ने कहा है कि सरकार इस पर ध्यान दे.

पूर्वांचल की बाढ़ को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मदद कागजी और हवा-हवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + eight =