UP चुनाव: कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट्स की नई लिस्ट, देखें किन सीटों पर बदले गए उम्मीदवार
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 27 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस की इस लिस्ट में 11…
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 27 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस की इस लिस्ट में 11 महिलाओं के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की सातवीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 346 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है.
कांग्रेस के उम्मीदवारों की नई लिस्ट, यहां नीचे देखी जा सकती है-
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस की सातवीं सूची के मुताबिक, कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से सीमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि इस सीट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सूची में सात सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं.
आपको बता दें कि लखनऊ पूर्वी से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी, कुर्सी से जमील अहमद की जगह उर्मिला पटेल, बाराबंकी से गौरी यादव की जगह रूही अहमद, भिनगा से वंदना शर्मा की जगह गजाला चौधरी, खलीलाबाद से सबिया खातून की जगह अमरिंदर भूषण, पिपराइच से मनिका पांडेय की जगह सुमन चौहान और मऊ से महावीर बहादुर सिंह की जगह माधवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
‘बिन बाप की बेटी को परेशान कर रही हैं प्रियंका गांधी’, आखिर अदिति सिंह ने क्यों कहा ऐसा?