ममता, राजभर, जयंत, पटेल…काशी में अखिलेश ने दिखाया दम, एक ही मंच पर उतारे सारे ‘सितारे’

यूपी तक

UP विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी गठबंधन के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन हुआ. इस मौके पर एसपी चीफ अध्यक्ष अखिलेश…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी गठबंधन के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन हुआ.

इस मौके पर एसपी चीफ अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर, आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “इस बार बीजेपी के खिलाफ इतना वोट पड़ेगा कि चुनाव के बाद बीजेपी के लोग ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे.”

अखिलेश ने कहा, “इस बार गठबंधन की सरकार होगी तो अभूतपूर्व विकास पूर्वांचल का हम लोग करेंगे.”

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हमने सबने इतनी मेहनत की है कि प्रधानमंत्री को मजबूर कर दिया कि आज जिले-जिले घूमकर भीख मांग रहे हैं कि हमको वोट दे दो, लेकिन भीख मांगने से वोट नहीं मिलता.”

सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”ज्यादा गुंडागर्दी हमारे साथ मत करो योगी जी. आप एक संत बनते हैं. आप संत नहीं हैं, आप संतों का अपमान कर रहे हैं.”

    follow whatsapp