उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के अभियान जोरों पर हैं. इसी क्रम में 8 सितंबर को AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सुल्तानपुर में ‘शोषित वंचित समाज सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी समाज की कोई सियासी ताकत नहीं तो उस समाज का नाम मुसलमान है.
ओवैसी ने कहा, ”हमारा मकसद इतना है कि भारत के संविधान के यकीन को और पक्का किया जाए. यह तभी मुमकिन है, जब सही सियासी ताकत और हुकूमत मिलेगी.”
उन्होंने कहा, ”यूपी सबसे बड़ी रियासत है, 19 फीसदी मुस्लिम हैं, आप सबको एक तरफ आना होगा, यूपी में जहां पर हर बिरादरी की एक सियासी आवाज है, नुमाइंदा है, मुस्लिमों का कौन है, आपने किसे अपना नेता बनाया?”
इसके अलावा ओवैसी ने कहा, ”बरसों पहले डॉक्टर अब्दुल जलील, जिन्होंने मजलिस बनाई थी तब से आज तक मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं हुआ. हम यही चाहते हैं कि आपके बीच से नेता बनाया जाए. आपको मजबूत किया जाए.”
AIMIM नेता ने कहा कि जिस समाज के पास उसका नेता होगा उसी की आवाज को, तकलीफ को सुना जाएगा.
उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर कहा, ”एक महीने पहले (नरेंद्र) मोदी ने अनुप्रिया (पटेल) को मंत्री बनाया क्योंकि उन्होंने कुर्मी को बनाया, बघेल को बनाया उसमें भी वोट बैंक है.”
ओवैसी ने कहा कि हमारा मामला यह है कि हमको डराया गया है, हम सिर्फ वोट डालते हैं, नेता नहीं बनना है, यह बताया गया है हमें.
उन्होंने कहा,
-
”अगर मैं चार मीनार की गलियों से सुल्तानपुर आया हूं तो मैं सुल्तानपुर से मुझसे बेहतर मजलिस का एक नेता बनाना चाहता हूं. मैं इस मकसद के लिए आया हूं.”
-
”सुल्तानपुर औलिया अल्लाह की जमीन है, यहां से अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने की कसम खाई गई थी.”
ओवैसी ने कहा,
”मैं भाई भी हूं बेटा भी हूं, मुझमें कई कमियां होंगी मगर मेरा दिल धड़कता है मुसलमानों के लिए.”
असदुद्दीन ओवैसी
इसके अलावा ओवैसी ने कहा, ”बाबासाहेब हथियार देकर गए, आपका वोट, मगर जालिमों ने इसे हथियार नहीं बनने दिया.” उन्होंने कहा कि जो लोग जज्बात में नहीं आते वे मुर्दे होते हैं.
AIMIM नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) और अन्य पार्टियां हमें लेकर कुछ भी बोलती हैं, अगर ये मेरे बारे में बोल रहे हैं तो यह अच्छा है, उन्हे पता चल गया है कि मुस्लिमों का रहनुमा मैं ही हूं.
उन्होंने पूछा, ”यूपी का मुस्लिम इतना कम पढ़ा लिखा क्यों है, कौन जिम्मेदार है? सिर्फ 3 फीसदी मुस्लिम स्कूल जाते हैं, 5 फीसदी ग्रेजुएशन करते हैं, ऐसा क्यों? अखिलेश कभी इसकी बात क्यों नही करते हैं.”
ओवैसी ने कहा कि 2019 के पार्लियामेंट के चुनाव हुए, अखिलेश मायावती एक हो गए, कौन जीता, बीजेपी जीती.
उन्होंने कहा, ”लोग कहते हैं कि ओवैसी वोट काटेगा. क्या आपने कभी सुना कि हिंदू भाइयों ने अगर बीजेपी को वोट दिया तो अखिलेश ने कहा हो कि हम इसलिए हारे क्योंकि बीजेपी में वोट बंट गया. तो मुझे लेकर क्यों कहा कि अगर मुस्लिम का वोट उन्हें नहीं मिलेगा तो बीजेपी जीत जाएगी.”
ओवैसी ने कहा कि मेरे जाने के बाद एसपी-बीएसपी के लोग आएंगे बोलने, जिसकी दाढ़ी लंबी है और टोपी पहले है उसकी बात पर यकीन मत करना.
AIMIM नेता ने कहा कि बचपन में जैसे शेर आएगा कहकर डराया जाता है वैसे ही मुसलमानों को डराने की कोशिश हो रही है.
यूपी में बाहुबली नेताओं के चक्कर में पार्टियां, अखिलेश के बाद ओवैसी भी रेस में